Maharajganj

इंडो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी के साथ एडीजी ने किया दौरा ,नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशानिर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की अपर महानिदेशक बी राधिका ने मगलवार शाम को भारत-नेपाल की सोनौली सीमा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नोमेंसलैंड पर स्थित सीमा चौकी का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडीजी ने सीमा चौकी में भारत व नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों के साथ  बैठक की जिसमे सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली और सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एडीजी बी राधिका ने बताया कि नेपाली सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक की गई है जिसमें एक दूसरे से सामंजस्य बनाकर सुरक्षा को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान किस स्थिति में रहते हैं उसकी भी जानकारी ली गई है। बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची